
नई दिल्ली: वित्त मंत्री(Finance Minister) निर्मला सीतारमण 25 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक का उद्देश्य बैंकों के प्रदर्शन और कोविड-19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के मामले में हुई प्रगति की समीक्षा करना है।

सूत्रों के मुताबिक मांग और खपत बढ़ाने के लिए बैंक क्षेत्र के महत्व को देखते हए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (CEO) और प्रबंध निदेशकों (MD) के साथ अहम बैठक है।पिछले साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से यह वित्त मंत्री और सरकारी बैंकों के प्रमुखों की आमने-सामने की पहली समीक्षा बैठक है। सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि सरकार कोविड-19 महामारी से प्रभावित आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है।
वित्त मंत्री के साथ होने वाली इस बैठक में बैंक की स्थिति, रिजर्व बैंक द्वारा घोषित पुनर्गठन- दो योजना की प्रगति की समीक्षा किए जाने की उम्मीद है। इस बैठक में बैंकों को उत्पादक क्षेत्रों को कर्ज बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है। मुंबई में आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ECLGS) की भी समीक्षा की जाएगी। वित्त मंत्री फंसे कर्ज या एनपीए (NPA) की स्थिति की भी जायजा ले सकती हैं। इसके अलावा बैंकों के विभिन्न सुधार उपायों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि सरकार के विभिन्न प्रायासें से बैंकों का फंसा कर्ज 31 मार्च, 2021 को घटकर 6,16,616 करोड़ रुपये (अस्थायी आंकड़ा) पर आ गया है, जो 31 मार्च, 2020 को 6,78,317 करोड़ रुपये था। वहीं, 31 मार्च, 2019 को यह कर्ज 7,39,541 करोड़ रुपये पर था।
इन्हें भी पढ़ें:
- झारखंड के पदाधिकारियों व नेताओं को मुँह ढँकने के लिए मजबूर करेगा जब्त मोबाइल से मिला फोटो व चैट: Nishikant
- Train पकड़ने के लिए आप कितनी देर पहले पहुंचते हैं Station, शख्स के सवाल पर लोगों ने शेयर किए दिलचस्प किस्से
- ऑटो रिक्शा से जा रहे थे पांच डकैत, गिरफ्तार
- Jharkhand National Sports Scam: पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के ठिकानों सहित 18 जगहों पर CBI के छापे
- बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे AAI के चेयरमैन, कहा-Deoghar Airport से उड़ान जल्द