spot_img

मामूली विवाद में भाई ने भाई पर डाला खौलता हुआ गर्म तेल, बुरी तरीके से झुलसा युवक

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Bhagalpur: जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया गांव में रविवार को मामूली विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई के ऊपर गर्म तेल उड़ेल दिया। जिसमें युवक बुरी तरह से झुलस गया।

पुलिस के मुताबिक स्वर्गीय मुन्ना साह का पुत्र मिट्ठू साह खाना बनाने के दौरान पूड़ी तल रहा था। इसी क्रम में चुल्हे से निकलने वाले धुआं दीवाल में कालिख लग गई। जिससे मिट्ठू शाह का दूसरा भाई आग बबूला हो गया और दोनों भाइयों में आपस में हाथापाई शुरू हो गई। बात यहां तक पहुंच गई कि दोनों एक दूसरे के जान लेने के लिए उतारू हो गए। मारपीट के दौरान मिट्ठू शाह को उसके भाई संजय शाह और रवि ने मिलकर बुरी तरीके से लात घुसा से मारना शुरू कर दिया और जिस चूल्हे पर पुड़ी तली जा रही थी। उसके कढ़ाई में खौलता हुआ तेल उसके शरीर पर उड़ेल दिया। जिससे मंटू शाह का पूरा शरीर झुलस गया।

मिट्ठू शाह ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी मधुसुदनपुर थाना में दे दी है। न्याय की गुहार लगाया हूं। वहीं दूसरी ओर घायल होने के बावजूद वह मायागंज अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराने पहुंचा। लेकिन मायागंज अस्पताल के चिकित्सक ने उसे स्थिति ठीक नहीं देखते हुए यहां से रेफर कर दिया। पीड़ित मिट्ठू शाह ने संजय कुमार और रवि कुमार पर जला देने और जान से मारने की कोशिश करने का एफआईआर भी दर्ज करा दिया है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!