Nawada: जिले में रजौली इंटर विद्यालय (Rajauli Inter School) परिसर में स्थित बीआरसी भवन (BRC Bhawan) में मंगलवार को दो शिक्षक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते जमकर लात घुसे चलने लगे। जिसमें एक शिक्षक सुरेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गए।
घायल शिक्षक को आसपास खड़े शिक्षकों ने उठाया। जिसके बाद खून से लथपथ सुरेश सीधे थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया। उसके बाद उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।
लिखित आवेदन में उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवरिया के प्रधानाध्यापक ने कहा है कि मैं अपने विद्यालय के एमडीएम से संबंधित प्रपत्र जमा करने के लिए बीआरसी गया था। इसी दौरान वहां पहले से खड़े उत्क्रमित मध्य विद्यालय नीमटाड़ के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मेरे साथ तू तू मैं मैं करने लगे और देखते ही देखते मेरे साथ मारपीट करने लगा। जिससे मुझे गहरी चोट लगी है।
वहीं, इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारी और रजौली के अन्य शिक्षकों के बीच काफी तेजी से चर्चा हो रही है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने कहा कि लिखित आवेदन मिला है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर हमलावर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।