Motihari: जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र (Banjariya Thana) के फुलवार दक्षिणी पंचायत स्थित सेमरहिया गांव मे अवैध शराब के धंधेबाजो पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। हमले में दो चौकीदार समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
घटना की बाबत जानकारी देते बंजरिया थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने आज बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेमरहिया गांव में बडे पैमाने पर देशी शराब का निर्माण और बिक्री किया जा रहा है।इस सूचना पर धंधेबाज ज्योति राय के घर पुलिस टीम पहुंची तो उसके घरवालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमे चौकीदार राम ओमप्रकाश राय प्रेम राय बुरी तरह जख्मी हो गये। कई पुलिस के जवान भी चोटिल हुए है।
पुलिस की सूचना पर सर्किल इंसपेक्टर विश्वमोहन चौधरी के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की दूसरी टीम ने उक्त हमले में शामिल अमर राय घुरण राय वकील राय पप्पू राय केदार राय एवं दो महिला समेत आठ लोगो को गिरफ्तार किया है। इस बाबत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।