Ara(Bihar): रोहतास (Rohtas) जिले के नोखा थाना(Nokha Thana) क्षेत्र के दुधार गांव में मंगलवार को पारिवारिक विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हुई लाठी डंडे से मारपीट की घटना में कृष्णा शर्मा(35) की मौत हो गई है।घटना में हत्या का आरोप मृतक के चाचा विश्वामित्र शर्मा पर लगा है, जिन्होंने पारिवारिक विवाद के बाद अपने ही भतीजा पर बांस के डंडे चला दिए।
नोखा थाना क्षेत्र के दुधार गांव में बच्चों के आपस मे खेलने के दौरान हुए मामूली विवाद ने आक्रामक रूप ले लिया और इस हिंसक झड़प में चाचा ने भतीजे को मार कर मौत की नींद सुला दिया।इस घटना में दूसरे पक्ष के एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुए हैं।
बताया जाता है कि मंगलवार को हुई हत्या की घटना के पूर्व पहले दो पक्षों के बीच विवाद हुआ फिर लाठी डंडे चले। झड़प में चाचा के डंडे से घायल भतीजे को जब जख्मी स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोखा ले जाया गया तो वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही नोखा थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ दुधार गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा।
नोखा थानाध्यक्ष ने मंगलवार को बताया कि इस मारपीट की घटना में मृतक के भाई राधे श्याम शर्मा भी घायल हुए हैं जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पूर्व से ही विवाद चला रहा है जिसके बाद मंगलवार को मामूली विवाद के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।पुलिस घटना की जांच और गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गई है।