spot_img

फ्रांस में पेंशन सुधार नीति के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, राष्ट्रपति की पत्नी के भतीजे पर हमला

फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पेंशन सुधार नीति लागू करने के विरोध में हिंसक प्रदर्शन और तेज हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति की पत्नी ब्रिजेट मैक्रों के भतीजे पर हमला कर आक्रोश जाहिर किया है।

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Peris: फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के पेंशन सुधार नीति लागू करने के विरोध में हिंसक प्रदर्शन और तेज हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति की पत्नी ब्रिजेट मैक्रों के भतीजे पर हमला कर आक्रोश जाहिर किया है।

फ्रांस की सड़कों पर प्रदर्शनकारी पुलिस से भी भिड़ रहे हैं। आग लगा रहे हैं। राष्ट्रपति की पत्नी के भतीजे 30 वर्षीय ज्यां बैप्टिस्ट ट्रॉगने की उत्तरी फ्रांस के एमियन्स में चॉकलेट की दुकान है। उनके एक रिश्तेदार के मुताबिक ट्रॉगने दुकान से घर जा रहे थे।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन पर हमला किया। उनके पिता ज्यां एलेक्जेंडर ट्रॉगने ने बताया कि इस दौरान हमलावरों ने राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और परिवार के खिलाफ अपशब्द भी कहे।

राष्ट्रपति की पत्नी ब्रिजेट ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि वे अपने परिवार के साथ हैं। इस घटना को अस्वीकार्य बताते हुए राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि वह पेंशन सुधार नीति के साथ डटे रहेंगे। पेंशन सुधार नीति में सेवानिवृत्ति आयु 62 से बढ़ाकर 64 वर्ष की गई है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!