spot_img

बाइडन के न आने के फैसले से ऑस्ट्रेलिया ने क्वाड बैठक टाली

ऑस्ट्रेलिया में अगले सप्ताह प्रस्तावित क्वाड देशों की बैठक टाल दी गई है। आस्ट्रेलिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बैठक में न आने के फैसले की वजह से यह फैसला किया है।

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Canbara: ऑस्ट्रेलिया में अगले सप्ताह प्रस्तावित क्वाड देशों की बैठक टाल दी गई है। आस्ट्रेलिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बैठक में न आने के फैसले की वजह से यह फैसला किया है।

चार प्रमुख देशों भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के संगठन क्वाड की बैठक अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित थी। बैठक में जो बाइडन, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को हिस्सा लेना था। 

दरअसल बाइडन इस समय अमेरिका में कर्ज की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के मुद्दे को सुलझाने में जुटे हैं। उन्होंने अगले हफ्ते के अपने विदेश दौरे स्थगित कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने एलान किया कि अगले सप्ताह होने वाली क्वाड की बैठक फिलहाल टाली जा रही है।

इससे पहले अल्बानीज ने कहा था कि भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया बिना अमेरिका की मौजूदगी के भी बैठक के लिए आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और जापान के प्रधानमंत्रियों ने इस बैठक की तारीख बदलने और इसे जल्द से जल्द आयोजित करने पर सहमति जताई है। 

हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने यह जरूर कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ अगले हफ्ते उनकी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। (HS)

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!