spot_img
spot_img

Pakistan: पेशावर मस्जिद विस्फोट में 30 मरे, 50 घायल

पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर शहर में एक मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Peshawar: पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर शहर में एक मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि विस्फोट शहर के कोचा रिसालदार इलाके में स्थित मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ।

बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले का दावा नहीं किया है।

उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की कड़ी निंदा की है और घायलों को तत्काल चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

गृह मंत्री शेख राशिद ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रांतीय मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।(IANS)

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!