spot_img
spot_img

Corona से संक्रमित हुए ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद

डेल्टा वेरिएंट के चलते ब्रिटेन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

लंदन: डेल्टा वेरिएंट के चलते ब्रिटेन में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जबकि उनको कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। हल्के लक्षण के चलते वह फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं।

स्वास्थ्य मंत्री जाविद ने ट्विटर पर कहा कि आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, लेकिन सौभाग्य से मैंने दोनों टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं।

वर्ष 2020 में महामारी की पहली लहर के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के 51 हजार 870 नए मामले सामने आए, जो 15 जनवरी के बाद सर्वाधिक आंकड़ा है। देश में महामारी से 49 और लोगों की मौत होने की खबर है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!