spot_img
spot_img

सिलेंडर से भरा ई-रिक्शा दो बच्चियों पर पलटा, एक की मौत

Ghaziabad: गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया। गैस सिलेंडर से भरा ई-रिक्शा 2 बच्चियों पर पलट गया। सिलेंडरों के नीचे दबकर 6 वर्षीय अलीना की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची 3 वर्षीय आयशा की हालत गंभीर है। पुलिस ने रिक्शा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ये हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के पक्का मोरी डासना गेट के नजदीक हुआ है।

यहां रहने वाले आमिर की शादीशुदा बहन अपने मायके में आई हुई थी। आमिर की भांजी अलीला और आयशा घर के बाहर खड़ी थीं। इस दौरान कमला गैस एजेंसी से कुछ सिलेंडर एक ई-रिक्शे में भरकर मोहल्लों में वितरण के लिए जा रहा था। ई-रिक्शा चालक ने दोनों बच्चियों को टक्कर मार दी। इसके बाद ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे सिलेंडर सड़क पर बिखर गए और उनके नीचे दोनों बच्चियां दब गईं।

मोहल्ले के लोगों ने दोनों बच्चियों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। यहां अलीना को मृत घोषित कर दिया। आयशा की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतका बच्ची के मामा आमिर ने गैस एजेंसी और ई-रिक्शा चालक के विरुद्ध थाना नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!