spot_img

नया Voice Call Interface लाने की तैयारी में WhatsApp

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप नया वॉयल कॉल इंटरफेस लाने की तैयारी में जुटा है। व्हाट्स ऐप के चुनिंदा बीटा टेस्टर यानी यूजर्स के एंड्राएड पर नया इंटरफेस दिखना शुरू भी हो गया है।

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया

Sanfrancisco: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप नया वॉयल कॉल इंटरफेस लाने की तैयारी में जुटा है। व्हाट्स ऐप के चुनिंदा बीटा टेस्टर यानी यूजर्स के एंड्राएड पर नया इंटरफेस दिखना शुरू भी हो गया है।

व्हाट्स ऐप बीटा ट्रैकर डब्ल्यूएबीटाइंफो के मुताबिक एंड्राएड बीटा 2.22.5.4 के लिए व्हाट्स ऐप ने यह नया फीचर शुरू किया है। कुछ यूजर्स एंड्राएड बीटा वर्जन 2.22.5.3. पर भी बदलाव को देख सकते हैं।

फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए यह नया इंटरफेस नहीं उपलब्ध हुआ है।

नये इंटरफेस में वॉयस कॉल करते समय व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो की जगह पर वॉलपेपर दिखेगा। इसके अलावा ग्रुप वॉयस कॉल में स्पीकर की पहचान के लिए वेवफॉर्म दिखेगा।

व्हाट्स ऐप साथ ही कुछ और नये फीचर लाने की तैयारी भी कर रहा है जैसे आईओएस यूजर्स के लिए नये डिजाइन का कैप्शन व्यू।(IANS)

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!