Chennai: भारतीय तट रक्षक (ICG) ने कन्याकुमारी के पास भारतीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) पार करने पर श्रीलंकाई नाव को जब्त किया है और उसमें सवार पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है। एक आईसीजी नाव ‘वज्र’ ने भारतीय क्षेत्र में मछली पकड़ने सोमवार देर रात आई श्रीलंकाई नाव ‘अमूल पुथा’ को जब्त किया है।
नाव को मंगलवार को थारुविलकम समुद्री पुलिस थाने लाया जाएगा और समुद्री पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
हाल के महीनों में, श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के कई मछुआरों को हिरासत में लिया था और उनकी नाव को जब्त कर लिया था।
तमिलनाडु के रामनाथपुरम के एक मछुआरे ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, श्रीलंका के मछुआरे हमारी समुद्री सीमा रेखा पार करते हैं और अगर हम उनकी सीमा पार करते हैं तो वो हमें पीटते हैं और हमारी नाव जब्त कर लेते हैं। (IANS)