spot_img

किसी और ने नहीं पत्नी ने ही की थी पिंटू राम की हत्या

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


चतरा (झारखंड) 

चतरा जिला के सिमरिया पुलिस ने पिंटू राम हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया। पुलिस के अनुसार मृतक पिंटू राम की हत्या उसकी पत्नी सविता देवी ने ही की थी।

सविता ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच शादी के समय से ही विवाद चल रहा था और दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे। मृतक की पत्नी बार-बार अपने मायके चली जाती थी। जिसके कारण दोनों के बीच हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था। पिछले 16 जनवरी की रात को मृतक पिंटू शराब पीकर घर आया और पत्नी को घर से बाहर निकालते हुए मारपीट करने लगा ,मारपीट के बीच पत्नी ने कुल्हाड़ी उठा ली और पति पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।

पति की मौत के बाद सविता ने उसका पैर पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकाला और घर के बगल में चापाकल के समीप शव को फेक दिया था, ताकि शक न हो। सिमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार व खून से लगा कपड़ा बरामद किया गया है. पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि सिमरिया थाना क्षेत्र के हफुआ निवासी पिंटू राम का शव पिछले16 जनवरी को घर के बगल स्थित चापाकल के समीप पाया गया था, जिसकी चर्चा पूरे गांव में हो रही थी। जिसका उद्भेदन चार दिन के अंदर सिमरिया पुलिस ने कर दी।

एलजी

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!