झारखण्ड/कोडरमा:

कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया में मिड डे मील खाने से 25 बच्चे बीमार हो गए। फिलहाल बीमार बच्चों का इलाज डोमचांच रेफरल अस्पताल और कोडरमा सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि आज जैसे ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरिया के बच्चों ने मध्यान भोजन का खाना खाया 25 से ज्यादा बच्चों को उल्टी की शिकायत होने लगी, जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर को बुलाया गया और बच्चों की जाँच के बाद सदर अस्पताल और रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है।
मध्यान भोजन की संयोजिका की माने तो जब तक वह खाने में छिपकली गिरा देखती उससे पहले कई बच्चों ने मध्यान भोजन का खाना खा लिया था और खाना खाते ही उन्हें उल्टी होने लगी। बाद में साक्ष्य छुपाने के लिए बचे हुए खाने को भी पास के ही एक नाले में फेक दिया गया।
प्रशासन पुरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है. इधर, परिजनों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराज़गी देखि जा रही है.