spot_img

महिला विश्व मुक्केबाजी: निखत जरीन ने जीता दूसरा स्वर्ण

भारत की मुक्केबाजी स्टार निखत जरीन ने विएतनाम की एनगुएन थी ताम को रविवार को 5-0 से हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीत लिया। 

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

New Delhi: भारत की मुक्केबाजी स्टार निखत जरीन ने विएतनाम की एनगुएन थी ताम को रविवार को 5-0 से हराकर अपना दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीत लिया। 

निखत ने आक्रामक अंदाज में मुकाबले की शुरूआत की और थी ताम को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। निखत ने पहला राउंड 5-0 से जीता।  

दूसरा राउंड भी भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में गया।  

तीसरा राउंड मुश्किल था। थी ताम ने अपना पूरा जोर लगाया। लेकिन जब निखत ने थी ताम के चेहरे पर पंच लगाया तो वियतनामी मुक्केबाज को काउंटिंग से गुजरना पड़ा। थी ताम ने निखत के चेहरे पर एक पंच लगाया जिससे पूरा स्टेडियम स्तब्ध रह गया।  

रेफरी ने निखत के लिए काउंट गिना। लेकिन मैच जारी रहा और निखत विजेता बन कर उभरीं। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!