टोक्यो: भारतीय पहलवान रवि दहिया ने बुधवार को यहां मकुहारी मेस्से हॉल ए – मैट ए में कोलंबिया के ऑस्कर एडुआर्डो टाइग्रेरोस उरबानो को हराकर पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
चौथी वरीयता प्राप्त रवि ने ऑस्कर एडुआर्डो को 13-2 की तकनीकी श्रेष्ठता से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
23 वर्षीय रवि ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए मैच की शुरुआत में ही दो अंक हासिल कर लिए। लेकिन कोलंबियाई ऑस्कर एडुआर्डो ने जल्द ही वापसी की और मैच को 2-2 से बराबर कर दिया। पहले हाफ के अंतिम क्षणों में, रवि ने एक और अंक हासिल कर 3-2 की बढ़त बना ली।
लेकिन दूसरे हाफ में 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रवि ने ऑस्कर को कोई मौका नहीं दिया और 10 अंक हासिल कर 13-2 से मैच अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें:
- Deoghar: बाबा मंदिर के सभी दानपात्रों को खोला गया, प्राप्त हुए इतने लाख रुपये
- Deoghar: Bank में बड़े प्यार से नाना जी.. कहकर पुकारा और बुजुर्ग का नगदी भरा बैग ले उड़ा बदमाश
- ‘मौत’ की तरफ बढ़ रही ‘मदर ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज’ HEC , ठंडी पड़ गई प्लांट की भट्ठियां
- हर दूसरे दिन Deoghar में हो रही ये घटना: Jasidih station पर उतरते ही यात्री को झांसे में ले रहे कार सवार बदमाश, पुलिस बेखबर!
- ED ने जमीन घोटाले में CM हेमंत सोरेन को भेजा पांचवां समन, 4 अक्टूबर को उपस्थित होने को कहा