spot_img

कांवरियों की सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन


देवघरः

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा की नगरी में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. ऐसे में कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुख़्ता इंतज़ामात किये गये हैं. कांवरियों की कतार से लेकर हर मुलभूत सुविधाओं की मोनेटरिंग खुद संताल परगना आईजी सुमन गुप्ता, डीआईजी अखिलेश झा, देवघर डीसी राहुल सिंहा और एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित तमाम वरीय पदाधिकारी कर रहे हैं.
 दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की कतार मिलो लंबी हो गयी है. कांवरियों की सुरक्षा के लिए पूरे रूट लाइन में हर दो कदम पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे से गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. 

कांवरियों की सुविधा के लिए बाबा मंदिर परिसर में मुख्य अर्घा के अलावे चार बाह्य अर्घा भी लगाये गये हैं. डाक बम और शिघ्रदर्शनम् की सुविधा सोमवार को नहीं दी जा रही है. बाबा मंदिर परिसर में भीड़ को व्यवस्थित किया जा रहा है. कांवरियां कतारबद्ध होकर बाबामंदिर पहुंचे इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. झारखंड जगुआर, रैफ,सीआरपीएफ,एनडीआरएफ और एटीएस की टीम पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी निगरानी बनाये हुए है. इसके साथ ही सिविल डिफेंस और पुलिस वोलेंटियर्स भी हर जगह-जगह पर तैनात हैं. सूचना केंद्र के माध्यम से कांवरियों को हर छोटी-बड़ी जानकारी के साथ साथ कतारबद्ध होकर चलने की अपील उद्घोषकों द्वारा बार-बार की जा रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!