रतलाम: जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी शादी के महज पांच ही दिनों के बाद अपनी ब्याहता पत्नी की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गेणी रोड शिवगढ़ निवासी 26 वर्षीय दिलीप पिता उदयलाल सोनावा का विवाह गत 15 जून को सेन्धवा निवासी बाईस वर्षीय युवती अंजली से हुआ था। विवाह के बाद होने वाले आयोजनों के निपटने के बाद 20 जून को दोनों पति पत्नी को अकेले साथ रहने का अवसर मिला। 20 जून की रात को अंजली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
अंजली की मौत के बाद शिवगढ पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि उसकी मौत गला घोंटे जाने के कारण हुई। मृतका के शरीर पर मारपीट से आई चोटों के निशान भी थे। मामले की जांच कर रहे एसडीओपी ग्रामीण ने बताया कि जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपी पति दिलीप ने घटना वाली रात अपनी पत्नी से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश की थी,लेकिन पत्नी द्वारा ना नुकुर किए जाने से वह इतना क्रोधित हो गया कि उसने पत्नी का गला दबा कर उसकी जान ही ले ली। पुलिस ने 13 जुलाई की रात को आरोपी दिलीप के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।