spot_img

ज़रा सा हटते ही ज्वेलरी शॉप से ज्वेलरी भरा थैला ले उड़े चोर

Oddisa Rail Accident: PM Modi ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया

Reported by: प्रदीप कुमार 

सारवां/देवघर।

देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के मंझीलाडी गांव निवासी भोला पोद्दार के ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब भोला ने दुकान खोल पानी लाने बिल्कुल पास में ही गये थे, और जब वापस आये तो देखा कि उनके द्वारा रखा गया जेवर का थैला गायब है. पीड़ित द्वारा आसपास में पूछताछ करने के बाद बताया गया कि रेड मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने कोई व्यक्ति था जो काफी तेजी से वहां से निकला, फिलहाल शक जताया जा रहा है कि किसी मोटरसाइकिल सवार द्वारा ही चोरी की गयी है.

मामले की सूचना थाने में दी गई इसके बाद पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. लाखों के जेवर की चोरी की बात कही जा रही है, हालांकि कितनी की चोरी हुई है फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.

जानकारी हो कि इसके पूर्व भी थाना क्षेत्र में दो चोरी की घटना अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया लेकिन अब तक पुलिस द्वारा उसका उद्भेदन नहीं किया जा सका है. पुलिस के लिए क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटना चुनौती बनती जा रही है. 


LG

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!