spot_img
spot_img

जंगल में छिपकर लगा रहे थे अकाउंट में सेंध,लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर बन गया लाखो का मालिक

Reported by:आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह।

गिरिडीह पुलिस अपने तगड़े सूचना तंत्र की बदौलत लगातार साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता प्राप्त कर रही है। एक बार फिर एसपी को मिले इनपुट के आधार पर एक टीम गठित कर गांडेय थाना क्षेत्र के घाटकुल ग़ांव से शातिर साइबर अपराधी अल्ताफ अंसारी दबोच लिया गया।

इस अपराधी के पास से चमचमाती स्कॉर्पियो समेत कई आपत्तिजनक समान बरामद किया गया। इस बावत छापेमारी दल की अगुवाई कर रहे एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने बताया कि साइबर सेल के अधिकारियों व कर्मियों के अलावे टीम में पुलिस निरीक्षक आरके राणा और गांडेय पुलिस को शामिल किया गया था। तमाम लोग योजनाबद्ध तरीके से घटकुला गांव में स्थित मैदान में छापा मारकर रंगे हाथों अल्ताफ अंसारी को धर दबोचा।

बताया गया कि अल्ताफ के पास से बरामद मोबाइल में हर दिन हज़ारो का ट्रांजेक्शन पाया गया। सख्ती से पूछताछ से इसने स्वीकार किया कि उन्होंने साइबर अपराध के माध्यम से लाखों का प्रॉपटी बना लिया। साथ ही इसी पैसे से वह हाल ही में एक नया स्कार्पियो खरीदा था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की तलाश गिरिडीह पुलिस को लंबे समय से थी। अल्ताफ के मोबाइल में कई app इनस्टॉल पाए गए। जिसमे paytm, tezzpay, bhim, axis Mobile,ola cabs, pay money wallet शामिल है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!