spot_img
spot_img
होमखबरपहले फेसबुक से प्यार..फिर नजदीकियां..अब प्रेमिका को बदनाम करने की कोशिश

पहले फेसबुक से प्यार..फिर नजदीकियां..अब प्रेमिका को बदनाम करने की कोशिश

Deoghar के कपड़ा दुकानदार से 20 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी

Deoghar: चोरी के अप्राथमिक अभियुक्त को भेजा गया जेल


जामताड़ा।

पहले फेसबुक से प्यार.. फिर नजदीकियां…. जब नहीं हुई शादी तो…. प्रेमिका को बदनाम करने की कोशिश… ये कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि एक हकीकत है। जामताड़ा में कुछ ऐसा ही हुआ है।

 फेसबुक में दोनों की नजदीकियां बढ़ी और यह प्यार में बदल गया फिर क्या था एक दूसरे से मिलने जुलने लगे। प्यार की पींगे बढी तो कदम बहकते चले गए। प्रेमिका ने प्रेमी से आपत्तिजनक तस्वीरें भी खिंचाई और यही तस्वीरें बाद में प्रेमिका के लिए परेशानी का सबब बन गया। दरअसल जामताड़ा में रहनेवाली एक युवती को प्यार मुंबई में काम करने वाले एक इंजीनियर से हो गया। दोनों का प्यार फेसबुक के माध्यम से हुआ। इस दौरान दोनों आपस में मिले जुले भी। इस दरमियान उसके प्रेमी ने प्रेमिका की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले ली. लेकिन बाद में यह रिश्ता परिवारवालों को मंजूर नहीं हुआ और युवती की शादी कहीं दूसरी जगह कर दी गई। बस इससे नाराज उसके इंजीनियर प्रेमी ने आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल कर दिया और ब्लैकमेल करने लगा।

अब युवती को कानून का सहारा लेना पड़ा है। प्रेमिका ने जामताड़ा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस हरकत में आई और इंजीनियर प्रेमी को मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहनेवाला है. जामताड़ा न्यायालय में युवती का बयान दर्ज कराकर आरोपी इंजीनियर को पुलिस ने जेल भेज दिया। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!