spot_img
spot_img
होमझारखण्डCM हेमंत के आसपास रहने वाले लोग कर रहे हैं सरकार की...

CM हेमंत के आसपास रहने वाले लोग कर रहे हैं सरकार की छवि धूमिल: जयश्री सोरेन

दुर्गा सोरेन सेना (DSS) प्रमुख और विधायक सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन ...

Deoghar के कपड़ा दुकानदार से 20 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी

Deoghar: चोरी के अप्राथमिक अभियुक्त को भेजा गया जेल

Ranchi: दुर्गा सोरेन सेना (DSS) प्रमुख और विधायक सीता सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उनके आसपास, जो उनके सलाहकार हैं, वह लोग गड़बड़ कर रहे हैं। ऐसे लोग सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। जयश्री सोरेन बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

उन्होंने कहा कि राज्य में जल, जंगल और जमीन की लूट हो रही है। सरकार को अपने आसपास मौजूद भ्रष्ट पदाधिकारियों और टीम की वास्तविकता को परखना होगा एवं कदम उठाना होगा, ताकि इस पर रोक लग सके। सरकार के आसपास मौजूद लोगों के चलते झारखंड राज्य गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, स्वास्थ्य के मसले पर अच्छा नहीं कर पा रहा। 20 साल से इन विषयों पर अब भी झारखंड फिसड्डी राज्यों में अगुआ है।

संगठन के पहले राज्यस्तरीय सम्मेलन में दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के नाम की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि डीएसएस केंद्रीय कमेटी का विस्तार किया गया है।

केंद्रीय कमेटी में अध्यक्ष जयश्री सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष राजश्री सोरेन, मुख्य पर्यवेक्षक सह प्रधान महासचिव बिरसा हांसदा, महासचिव सह प्रवक्ता सदानंद सिंह, महासचिव सुनील कुमार, उपाध्यक्ष फिरोज मांझी, उपाध्यक्ष संतोष नायक, उपाध्यक्ष अर्जुन हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष शहंशाहा खान, सचिव ओम प्रकाश मांझी शामिल हैं।

सचिव शिवलाल मरांडी, संदीप कुमार, अशोक हेम्ब्रम, प्रवक्ता रवींद्र सिंह, प्रवक्ता शेरू कुरैशी सहित कार्यकारिणी सदस्य में उज्ज्वल भगत, नायक, हरि सिंह, जयदेव हांसदा, शकील अंसारी, सुदर्शन दीपक महतो आदि शामिल हैं। इसके अलावा कुछ जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की गयी है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!