spot_img
spot_img
होमखबरपाकुड़: कोर्ट कैंपस के मालखाने में विस्फोट, जानें कैसे हुआ विस्फोट

पाकुड़: कोर्ट कैंपस के मालखाने में विस्फोट, जानें कैसे हुआ विस्फोट

 

Reported by: जयदेव कुमार 

पाकुड़।

पाकुड़ जिला स्थित कोर्ट कैंपस के मालखाना में शनिवार को ब्लास्ट हुआ. कोर्ट के मालखाना में सुबह 11 बजे हुए विस्फोट की आवाज सुनकर लोग चौकन्ना हो गये. 

पाकुड़ कोर्ट के तीसरी मंजिल के मालखाना में अचानक हुए ब्लास्ट से कमरे के कांच टूट गये. हालांकि, विस्फोट से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल जरूर हो गया। 

बताया जाता है कि पाकुड़ कोर्ट कैंपस स्थित मालखाना में रखे करीब चार दशक पुराने तरल पदार्थ में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी, इसलिए नुकसान भी कम हुआ. मालखाना के जिस कमरे में विस्फोट हुआ, उसकी खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गये. घटना के बाद पाकुड़ एसपी शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल और एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

एसपी ने बताया कि मालखाना में जब्त किये हुए तरल पदार्थ रखे थे. काफी दिनों से रखे होने के कारण यहां विस्फोट हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1981 में साहेबगंज से जब्त यह तरल पदार्थ लंबे अरसे से मालखाना में पड़ा था. तरल पदार्थ किस तरह का है, इसकी जांच के लिए टीम आ रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!