spot_img
spot_img
होमखबररूम मेट के अकॉउंट से फर्जी निकासी करते धराया आईआईटी आइएसएम का...

रूम मेट के अकॉउंट से फर्जी निकासी करते धराया आईआईटी आइएसएम का छात्र

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद: 

धनबाद में बैंक से फर्जी हस्ताक्षर कर अपने रूम मेट के अकाउंट से रुपए की निकासी करते आइएसएम के स्टूडेंट को बैंक अधिकारियों ने धर दबोचा।

विशाल नाम का फाइनल ईयर का स्टूडेंट अपने देवघर के एक साथी के साथ रुपए निकासी के लिए बैंक पंहुचा था। अपने साथी के खाते से फर्जी निकासी करने की कोशिश की. मगर समय रहते बैंक प्रबन्धक ने विशाल और उसके साथी सुमन को पकड़ लिया। 

रूम मेट के खाते से कर रहा था फर्जी निकासी: 

सरायढेला स्थित एसबीआई ब्रांच में आइएसएम का स्टूडेंट विशाल पैसे की निकासी के लिए पहुंचा। विशाल के साथ उसका देवघर का दोस्त सुमन भी मौजूद था। काउंटर से उसने रुपए की निकासी फॉर्म भरकर जमा करा दिया। कांउटर पर मौजूद बैंककर्मी को जब सिग्नेचर पर शक हुआ तो उन्होंने थोड़ी देर की. इतने में विशाल और सुमन वहां से भाग खड़ा हुये। बैंक कर्मियों को शक होने पर दोनों को आइएसएम गेट के समीप से दौड़कर पकड़ा। दोनों को पकड़कर पूछताछ की जिसके बाद विशाल और सुमन को सरायढेला थाना के हवाले कर दिया। 

फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया विशाल: 

वही जांच में प्रिंस और सुमन का जाली आधार कार्ड विशाल के पास से मिला और बैंक प्रबन्धक ने दोनों की पहचान के लिए आईआईटी आइएसएम के सुरक्षा अधिकारी को बुलाया। जिसमे पता चला की प्रिंस और विशाल दोनों आइएसएम के छात्र है. इधर, सुमन और विशाल ने आज ही सुबह sbi मैं ब्रांच से प्रिंस पटेल के अकॉउंट से अवैध निकासी की थी. 

पुलिस विशाल और सुमन को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!