spot_img

उफ्फ…. पहले से गर्मी और लू के थपेड़े, अब ऑटो चालकों का हड़ताल

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


बोकारो:

पारा 42 डिग्री के पार,चिलचिलाती गर्मी और लू की थपेड़ो से बोकारो के लोग पहले से ही परेशान थे. उपर से ऑटो की अनिश्चितकालीन हड़ताल ने यात्रियो को झकझोर कर रख दिया है.

हड़ताल से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बाहर से आने वाले लोग दो पहिया वाहनो के सहारे तीन लोडिंग व सामान लादकर गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं, तो दूसरे यात्री साईकिल को ही अपना सहारा मान रहे हैं.

लोगों का कहना है कि प्रशासन को अब चाहिए कि कोई ठोस कारवाई कर हड़ताल को तुरंत खत्म कराया जाना चाहिए. नहीं तो ऑटो चालको की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर आम लोगो को ही उठाना पड़ेगा.

इधर,ऑटो चालक संघ कह रहा है कि जब तक भाड़ा में मूल्य वृद्धि, एजेंटो की मनमानी रोकने समेत सात सूत्री मांगो पर विचार नहीं किया गया तो हड़ताल अनिश्तिकालीन चलता रहेगा.हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओ, बच्चो और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!