spot_img
spot_img
होमखबरगोड्डा-देवघर एनएच 133 पर दर्दनाक सड़क हादसा

गोड्डा-देवघर एनएच 133 पर दर्दनाक सड़क हादसा


गोड्डा:

गोड्डा-देवघर एन एच 133 पर देर शाम एक सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत का कारण बनी तेज रफ़्तार और सड़क सुरक्षा की अनदेखी.

दरअसल गोड्डा की तरफ से एक पिक अप वैन जा रही थी और विपरीत दिशा से तेज रफ़्तार एक बाइक से दो युवक आ रहे थे कि भटौंदा के पास तीखे मोड़ पर बाईक संभाल नही पाए और पिकअप वैन से टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाईक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पोडैयाहाट थाना पुलिस भी पहुंची मगर ग्रामीण वहाँ पर स्पीड ब्रेकर की मांग और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. अँधेरा होने तक जाम की स्थिति यथावत थी. बाद में एसडीएम नमन प्रियेश लकड़ा घटनास्थल पर पहुंचकर जाम को हटाया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!