spot_img

धूं-धूं कर जली दुकान

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त


बोकारो:

बोकारो माराफरी थाना क्षेत्र के सिवनडीह स्थित फैशन पॉइंट नामक कपड़े की दुकान में लगी आग. 

आग से दुकान में रखें लाखों के कपड़े और फर्नीचर जलकर राख हो गए. बताया जाता है कि दुकान शमशु आलम का है. दुकानदार ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर चला गया था. पड़ोसियों ने सूचना दी कि उसकी दुकान से आग की लपटें निकल रही है. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण कर पाती तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया.

दुकानदार ने लाखो रुपए से अधिक की क्षति का दावा किया है और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस समय फायर ब्रिगड को सूचना दी गई थी उस समय रहते फायर बिग्रेड की गाड़ी आ जाती तो कुछ समान बचाया जा सकता था. आग लगने का कारण शॉर्ट सक्रिट बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!