spot_img
spot_img

स्कूल तो है,लेकिन आने-जाने के लिए सड़क नहीं

रिपोर्टःगौतम मंडल


देवघर/पालाजोरीः-

देवघर जिले में एक स्कूल ऐसा भी है जहां जाने-आने के लिए सड़क नही है. ऐसे में स्कूल जाने में छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी होती है.

स्कघूल                                                                                                   उ०प्र०वि० दुम्मा 

जिले के पालोजोरी प्रखंड में स्थित है उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुम्मा. जहां सड़क न होने की वजह से बच्चे मैदान होकर स्कूल आते-जाते है. सरकार एक ओर जहां गांव-गांव, टोले -टोले में सड़क बनवा रही है. वहीं स्कूल जाने के लिए मिट्टी मोरम पथ तक यहां नसीब नहीं हुआ है. स्कूल तक किसी भी तरह का पहुंच पथ नहीं होने से बरसात के दिनों में खासा परेशानी होती है. बच्चे कीचड़ व खराब रास्ते होकर स्कूल आते-जाते हैं. हाल फिलहाल इस रास्ते पर सड़क तो नहीं लेकिन एक पुलिया जरूर बना है. 

►क्या कहते है वार्ड सदस्यः-
दुम्मा गांव के वार्ड सदस्य उतम चैधरी ने बताया कि स्कूल आने-जाने का रास्ता बेहद खराब है. आजतक स्कूल तक किसी भी प्रकार का पहुंच पथ नहीं बना है. उन्होंने कहा कि लगभग पांच मीटर तक यदि सड़क बन जाए तो बच्चों को परेशानी से निजात मिल जाएगी. 

►क्या कहते है प्रधानाध्यापकः- 
प्रधानाध्यापक बालेश्वर गिरि ने कहा कि स्कुल तक आवाजाही का सड़क नहीं है. यदि यह बन जाएं तो बच्चों के साथ-साथ सभी को सुविधा होगी.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!