spot_img
spot_img

चोटीकटवा गिरोह की अफवाह, भीड़ ने महिला की ले ली जान


साहेबगंज:

साहेबगंज जिला के राधानगर थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव में शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने चेटीकटवा गिरोह के संदेह में पीट पीटकर एक महिला की हत्या कर दी. वहीं मृतिका का बेटा बुरी तरह घायल हो गया.

ग्रामीणों का गुस्सा इस हद तक था कि मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी पथराव कर दिया. लिहाजा पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा. जिसमे पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल हो गये. बाद में स्थिति बिगड़ता देख पुलिस को हवाई फायरिंग चलानी पड़ी. थोड़ी देर में ही जिला के पुलिस कप्तान पी मुरुगन ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं एसपी के गाड़ी पर भी पथराव किया गया, जिसमें एसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. तीन घायलों का इलाज राजमहल हॉस्पिटल में किया जा रहा है. 

 इस संबंध में साहेबगंज उपायुक्त डा. शैलेश चौरसिया  एवं एसपी पी मुरुगन ने संयुक्त रुप से पत्रकारों को संबोधित करते हुये चोटीकटवा गिरोह की सक्रियता को नकार दिया. उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई भी घटना से पीड़ित कोई लोग प्रशासन के नजदीक नहीं पहुंचा है. चोटीकाटने की घटना को पूरी तरह अफवाह बताते हुये बताया गया कि राधानगर थाना क्षेत्र की घटना आधारहीन एवं बेबुनियाद है.उनहोंने आम लोगों से भी ऐसी अफवाहों पर सतर्क रहने की अपील की.

 एसपी ने बताया कि भीड़ द्वारा एक महिला की मौत हुई है. वह महिला भिख मांगती थी, जो बिहार की भागलपुर की थी और एक घायल जो महिला का बेटा था. उसे सदर अस्पताल मे इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत मे सुधार है. मौत के मामले मे प्राथमिकी  दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक गांव में एक लड़की की चोटी बीती रात किसी ने काट ली थी, इसको लेकर वहां के लोग आक्रोशित हो गये. इस दौरान सुबह में वहां से गुजर रहे भिखारियों के दल पर उन्हें शक हुआ और उनलोगों ने पिटाई शुरू कर दी. जिसमे एक महिला की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायल हो गये. पुलिस द्वारा  सभी को भीड़ की चंगुल से छुड़ाया गया.

 

 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!