spot_img

सुबह चाय नहीं मिली तो बेटे ने मां पर कर दिया हंसिया से हमला

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Sagar: सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करई में रविवार सुबह चाय न मिलने से आक्रोषित बेटे ने मां पर हसिया से हमला कर दिया। हमले में वृद्धा के पैर में चोटें आई हैं, जिसे राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम करई में सुबह करीब 8 बजे मचलारानी 60 वर्ष पति काशी राम अहिरवार पर उसके बेटे बड़े बेटे विनोद ने हसिया से हमला कर दिया। हमले में मचलारानी के बाएं पैर में चोटें आईं। मचला की चीख सुनकर उसके दूसरे बेटें वहां पहुंचे और मचला को लहूलुहान हालत में तुरंत राहतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मचला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मचला के दूसरे बेटे अरविंद ने बताया कि उसका बड़ा भाई विनोद मानसिक रूप से अवस्थ्य है जो कि थोड़ी-थोड़ी बात में आक्रोषित हो जाता है। उसका इलाज भी चल रहा है। रविवार की सुबह विनोद को समय पर चाय नहीं मिली, इसी बात पर वह बड़बड़ाने लगा। मां ने जब उसे समझाइश दी, तो वह और बिगड़ गया और आंगन में रखी हंसिया से मां पर हमला कर दिया। हमले में मां के बाएं पैर में घुटने के नीचे से खून निकलने लगा। फिलहाल उसकी हालत अब स्थिर है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!