Deoghar: देवघर जिले के मधुपुर स्थित अनुराग अस्पताल की 23 वर्षीय नर्स निशा कुमारी को अस्पताल के ही डॉक्टर द्वारा सीबीडी ऑपरेशन में लापरवाही से मौत के आरोप मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वरीय पुलिस पदाधिकारी और सिविल सर्जन के प्रतिवेदन के आधार पर अस्पताल के मालिक डॉ अरुण गुटगुटिया, डॉक्टर रघुनंदन, डॉक्टर आलोक कुमार और डॉ विनोद कुमार के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया है।
बता दें कि नर्स निशा के पिता जयप्रकाश रवानी ने अस्पताल के मालिक और डॉक्टरों की लापरवाही मामले में उच्चस्तरीय जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। नर्स निशा कुमारी का सीबीडी ऑपरेशन गत 5 सितंबर को अस्पताल के ही डॉक्टर आलोक मोहन ने किया था। निशा की हालत नाजुक होने पर उसे कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गत 28 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी।
घटना के बाद परिवार और विभिन्न संगठनों द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। इसे लेकर उपयुक्त और सिविल सर्जन ने जांच कमेटी गठित की गई थी।