Deoghar: गाड़ी देने के नाम पर करीब 2.24 लाख रुपया की ठगी कर लिया गया है। इस सिलसिले में ठगी के शिकार सीमावर्ती बिहार के जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोरपारन गांव निवासी राजेन्द्र यादव ने बताया कि
उसे पता चला कि जसीडीह में एक दुकान है जहां सेकेंड हैंड गाड़ी सस्ते में मिलती है। उसने यहां आकर गाड़ी की बात हुई। स्कार्पियों गाड़ी खरीदने के लिए सौदा तय हुआ। उससे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 24500 रुपया लिया गया। बाद में गाड़ी के नाम पर दो लाख लिया गया। लेकिन डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक न तो पैसा मिला है और न गाड़ी। बाद में पता चला कि वे लोग मोहनपुर थाना क्षेत्र में आफिस को शिफ्ट कर लिए हैं।
लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं होने पर उन लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।