spot_img
spot_img
होमझारखण्डDumka: सेंटरिंग कार्य के दौरान होटल में अचानक लगी आग, देर से...

Dumka: सेंटरिंग कार्य के दौरान होटल में अचानक लगी आग, देर से दमकल की गाड़ी पहुंचने पर आक्रोशित हुए स्थानीय

Dumka: दुमका जिला के बासुकीनाथ धाम स्थित तारा त्रिवेणी होटल के निर्माणाधीन तीसरे तले में हो रहे सेंटरिंग में अचानक आग लग गई। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया और एक बड़ा हादसा होते टल गया।

बता दें कि आग लगने की खबर आग की तरह फैल गई। तभी  स्थानीय लोगों और जरमुंडी थाना पुलिस के प्रयास से नगर पंचायत के टैंकर के माध्यम से आग बुझाने की कोशिश किया गया। लेकिन आग इतनी भड़क चुकी थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं काफी देर के बाद दुमका से फायर ब्रिगेड की वाहन घटना स्थल पर पहुंची। जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।और फायर ब्रिगेड वाहन के कर्मियों को उग्र लोगों का काफी विरोध झेलना पड़ा।

हालांकि, किसी तरह समझा-बुझाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, आग लगने के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है ।लेकिन आशंका लगाई जा रही है सैंटरिंग में लगे मजदूर के बीड़ी या सिगरेट पीने के क्रम में आग लगी है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे राज्य में बासुकीनाथ धाम तीर्थ स्थल का एक अलग महत्व है।इसके बाबजूद आज तक इस तीर्थ स्थल में एक फायर ब्रिगेड गाड़ी तक नहीं है।आज भी यह तीर्थ स्थल मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!