Deoghar: देवघर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को चेन छिनतई करते रंगेहाथ धराये दो अपराधी को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया। वहीं एक निरूद्ध को बाल सुधार गृह दुमका भेज दिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से छिने गये सोने के चेन को भी बरमाद किया गया है।
इसे लेकर सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने एक प्रेसवर्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि नगर थाना क्षेत्र के आजाद चौक के पास शुक्रवार को सोने की चेन की छिनतई की घटना घटी थी। इसी मामले में छोटू महतो उर्फ सुखड़ा हनुमान टिकरी, सोनू शेख बेलाबागान हिरणा और एक निरूद्ध को पकड़ा गया था। इनके पास से छिनतई किये गये सोने की चेन को भी बरामद किया गया है।
बताया कि छोटू महतो उर्फ सुखड़ा पूर्व में भी ड्रग्स बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। बताया कि नशा करने के लिये ये लोग छिनतई को अंजाम देते हैं। मौके पर नगर थाना प्रभारी पुनि विक्रम प्रताप सिंह, एसआई कुमार अभिषेक और एसआई रमेश मुंडा उपस्थित थे।