Deoghar: देवघर जिले के सारवां थाना क्षेत्र के बेल टिकरी गांव की रहने वाली एक महिला अज्ञात बाइक से धक्का लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम उषा देवी है।
पुलिस को दिए बयान में मृतका के पिता करौं थाना क्षेत्र के चौप कियारी निवासी बाबूलाल पुजहर ने कहा है कि 3 वर्ष पूर्व ही अपनी बेटी की शादी सारवां थाना क्षेत्र के बेल टिकरी निवासी अवधेश पुजहर के साथ किया था। दमाद बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है। 28 मई को उसकी बेटी घर से कुछ दूरी पर स्थित एक चापानल पर पानी लाने गई थी। उसी दौरान एक बाइक सवार लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए उसे धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद मोटरसाइकिल सवार फरार हो गया लेकिन उसके पॉकेट से मोबाइल वहीं पर गिर गया। घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए देवघर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर अस्पताल में देखने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।