spot_img

Deoghar: JMM का युवा नेता निकला साइबर ठग का सरगना, गैंग पर 18 करोड़ की ठगी का आरोप, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Deoghar: देवघर जिला के झामूमो पार्टी के युवा उपाध्यक्ष सह पूर्व जीप प्रत्याशी को अंतरराज्यीय साइबर ठगी के सरगना के तौर पर यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी देवघर जिला के पथरड्डा ओपी स्थित बारा गांव निवासी है।

कोलकाता में बना रखा था हेड क्वार्टर

बता दें कि अब्दुल मतीन झामुमो पार्टी के जिला युवा उपाध्यक्ष एवं उसने भाग संख्या 22 से जिला परिषद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। जानकारी के अनुसार अब्दुल मतीन ने साइबर ठगी के लिए कोलकत्ता में हेडक्वार्टर बनाया था।तथा ठगी में नए नए लड़कों को शामिल कर इस तरह का वारदात को अंजाम देता था। अपने टीम के साथ कोषाधिकारी बनकर रिटायर्ड पेंशनरो को निशाना बनाकर ठगी का काम करता था।

18 करोड़ की गैंग ने की है ठगी

इस गैंग पर कुल 18 करोड़ रुपए ठगी करने का आरोप है। आरोपियों द्वारा प्रयागराज के रिटायर्ड हेड कांस्टेबल भोलानाथ से 10 लाख एवं  रिटायर्ड इंस्पेक्टर राजकुमार से 20 लाख रुपए की ठगी किया गया है। जिसके बाद प्रयागराज की पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए छापेमारी कर अब्दुल मतीन को कोलकत्ता से गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर छापेमारी करते हुए पथरोल थाना क्षेत्र के संथाली गांव निवासी बसारत अंसारी समेत पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी अंकित अग्रवाल,एके जिशन,और बिजय प्रसाद को पकड़ लिया गया है।

ट्रेजरी अधिकारी बन पेंशनर्स को लेते थे झांसे में

इधर, यूपी पुलिस ने झारखंड, बंगाल के अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर उनलोगों को प्रयागराज ले गई है। बताया गया कि गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधी गैंग का सरगना अब्दुल मतीन ही है। वहीं ठगी को लेकर गैंग के सदस्यों के द्वारा अपने ट्रू-कॉलर पर ट्रेजरी ऑफिसर का नाम सेव कर रखते थे। जिससे रिटायर्ड कर्मी झांसे में आ जाते थे। उसके बाद पेंशन अपडेट करने के बाद पूरी जानकारी ले लेते थे और ओटीपी को रिमोट एक्सेसिंग एप के माध्यम से ऑनलाइन एप को डाउनलोड एवं चालू करने के नाम पर रिटायर्ड कर्मियों के खाते से पैसे की निकासी कर लेते थे।

निजी स्कूल का संचालक भी है अब्दुल मतीन!

मालूम हो कि प्रयागराज पुलिस ने अब्दुल मतीन व अन्य साथियों से आईफोन समेत 9 मोबाइल ,15 एटीएम, 11 पीरी ऐक्टिविटेड मोबाइल सिम और एक घड़ी बरामद किया गया है। मतीन आकूत सम्पति का मालिक बताया जा रहा है।मतीन एक प्राइवेट स्कूल के संचालक भी बताया जा रहा है।

इधर मामला सामने आते ही झामूमो पार्टी ने अब्दुल मतीन को सारे पदों से हटा दिया है। इस मामले की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!