Deoghar: 27 मार्च 2023 को राष्ट्रीय IMA के आह्वान पर काला दिवस मनाया गया। देवघर के सभी सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया।
सोमवार को दोपहर के समय IMA के प्रतिनिधिमण्डल ने, (जिसमें IMA देवघर के अध्यक्ष डॉ. डी तिवारी, IMA झारखण्ड के संयुक्त सचिव डॉ गोपाल जी शरण, IMA देवघर के सचिव डॉ गौरी शंकर, डॉ निशांत चौरसिया, डॉ सौरभ साहा एवं डॉ अमित कुमार केसरी थे) देवघर के उपायुक्त को एक पत्र सौंपा जो राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
यह विरोध राजस्थान विधानसभा में पारित राइट टू हेल्थ बिल के विरुद्ध किया गया। राजस्थान के चिकित्सक करीब एक सप्ताह से आंदोलनरत हैं, जिसके दौरान एक दिन प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर बर्बरतापूर्ण पुलिस कारवाई की गई। यदि राजस्थान सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तो राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन के लिए तैयार रहने का निर्देश मिला है।
पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं केंद्रीय एवं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री को भी भेजा जाएगा।