spot_img

Deoghar में चोरों का आतंक: कहीं खिड़की तो कहीं दरवाजे की कुंडी काट घर में घुसे चोर

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Deoghar: देवघर में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। बड़े आराम से चोर घर में घुस कीमती सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं।

पहली घटना देवघर नगर थाना क्षेत्र के सलौनाटांड़ में एक घर की खिड़की तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसे लेकर विवेकानन्द झा ने थाना में मामला दर्ज कराया है। कहा है कि 23 मार्च को रात में सोने के लिये चला गया। सुबह जब उठा तो देखा कि चार्ज में लगा मोबाइल और पर्स गायब है। पर्स में पांच हजार नकद रूपया भी था। कहा है कि यह चोरी खिड़की तोड़कर की गयी है। नगर पुलिस मामला दर्ज जांच में जुट गयी है।

दरवाजे की कुंडी काट कर चोरी

बाभनबीघा कास्टर टाउन स्थित एक घर के दरवाजे की कुंडी को काट कर चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने थाना में मामला दर्ज कराया है। कहा है कि कुछ दिन पहले अपना इलाज कराने के लिये बोकारो गया था। 23 मार्च को पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि आपके छत के गेट का ताला टूटा हुआ है। 24 मार्च को वापस लौटे तो देखा की दो मंजिला पर दपवाजा के पास से कुंडी काट कर अंदर घूस कर चोरी को अंजाम दिया गया है। कमरे में रखे इंवटर और अटैची जिसमें कपड़ा भरा की चोरी कर ली गयी है। मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!