Deoghar: देवघर जिला के पालोजोरी थाना स्थित डुमरिया गांव में एक महिला द्वारा अपनी ही पति की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के चोरामारनी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है । इधर घटना को लेकर मृतक युवक 30 वर्षीय जितेंद्र सोरेन की मां चोरामाररी गांव निवासी अलादि हेंब्रम के द्वारा पालोजोरी थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने अपने पुत्रवधू रेणुका टूडू व उसकी बहन रसिका टूडू दोनों पिता स्वर्गीय आनंद टूटू को आरोपी बनाया है। दर्ज मामले में मृतक जितेंद्र सोरेन के पिता स्वर्गीय कारू सोरेन थाना सोनारायठाड़ी ग्राम चोरामारनी की मां आलादी हेम्ब्रम ने जिक्र किया है कि उसकी बेटे की शादी डुमरिया गांव के रहने वाले स्वर्गीय आनंद टूटू की पुत्री रेणुका टूडू के साथ हुई थी। दोनों के बीच हमेशा लड़ाई-झगड़ा होते रहता था ,कुछ दिन पूर्व भी रेणुका टुडू ने अपनी पति जितेंद्र के साथ मारपीट करते हुए उसे बेहोश कर दिया था।
अनादि हेम्ब्रम ने यह भी जिक्र किया है कि घटना के एक दिन पहले ही उसका पुत्र जितेंद्र सोरेन अपनी पत्नी रेणुका टूडू व अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र सन्नी सोरेन को लेकर अपने ससुराल पालोजोरी थाना के डुमरिया गांव गया था और उन लोगों को गांव के ही रहने वाले डब्लू सोरेन नामक युवक ने अपने बाइक से डुमरिया पहुंचाया था। 23 मार्च गुरुवार की सुबह पतोहू रेणुका ने उसे फोन कर बताया कि उसके पति जितेंद्र सोरेन की हालत ठीक नहीं है वह आकर देख ले क्योंकि उसे कुछ हो गया है।
सूचना पर जब वह जितेंद्र के ससुराल डुमरिया गांव पहुंची तो देखा कि जितेंद्र का शव खाट पर पड़ा हुआ है । जितेंद्र की मां अलादी हेम्ब्रम ने अपने पुत्रवधु रेणुका टूडू व उसकी बहन रसिका टूडू पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी और थाना प्रभारी कुमार गौरव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेणुका टूडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।