spot_img
spot_img

Mahashivratri 2023- Deoghar: शिवधून व बोल बम के जयकारों से गुंजयमान देवनगरी, मध्यरात्रि से ही शिव भक्तों का तांता

महाशिवरात्रि, 2023 के अवसर पर बैद्यनाथ धाम की धरा पर देवतुल्य श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा का जलार्पण करने हेतु श्रद्धालु रात्रि से हीं कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे।

Deoghar: महाशिवरात्रि, 2023 के अवसर पर बैद्यनाथ धाम की धरा पर देवतुल्य श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा का जलार्पण करने हेतु श्रद्धालु रात्रि से हीं कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे। ऐसे में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन पूर्व से हीं होने वाली अप्रत्याक्षित भीड़ को लेकर चौकस थी।

सम्पूर्ण रुट लाइन के साथ-साथ बीएड कॉलेज, क्यू कॉम्प्लेक्स, नाथबाड़ी व मंदिर प्रांगण में कतारबद्ध कांवरियों हेतु सुविधा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, बायोटाॅयलेट, लाईट के साथ-साथ उनके भक्ति भावना को जागाए रखने हेतु पूरे रूट लाईन में शिवधून बजाने की व्यवस्था की गयी थी।

देवतुल्य श्रद्धालुओं के सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था के व्यपाक इंतजाम

सुरक्षा का ध्यान लगातार मंदिर एवं रूटलाईन में तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व सुरक्षाकर्मियों द्वारा रखा जा रहा है।  इसके तहत् अहले सुबह से ही उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन एवं अन के साथ सभी वरीय अधिकारी रूटलाईन, मंदिर क्षेत्र का भ्रमण कर अपने कर्तव्यों पर मुस्तैद दिखे। इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा लगातार रूटलाईन का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक व उचिव दिशा-निर्देश दिया जा रहा था।

अहले सुबह से ही रूट लाईन में पूरी तरह से एक्टिव दिखे उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक

रूट लाईन निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने हेतु कतार के टेल एण्ड से कतारबद्ध कांवरियां को तेजी से आगे बढ़ाया जाय, ताकि श्रद्धालुओं को ज्यादा देर कतार में न रहना पड़े और उनका शीघ्रतापूर्वक जलार्पण हो जाय और मंदिर से कतार की टेल एण्ड की दूरी में कमी आ सके। 

महाशिवरात्रि के अवसर पर देवनगरी में देवतुल्य श्रद्धालुओं कर रहे है, सुलभ जलार्पण

महाशिवरात्रि को लेकर देवनगरी के साथ-साथ पूरा मंदिर प्रांगण गेरूआ रंग से पटा दिखा। इसके पश्चात बोल बम व हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर में प्रातः 3ः50 बजे से जलार्पण शुरू हुआ, जो कि अनवरत जारी है। बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण देवतुल्य श्रद्धालु बड़े आराम से करते दिखे। सुलभ और शांतिपूर्ण जलार्पण होने से सभी कांवरिया में काफी हर्ष है एवं बाबा का जलार्पण कर सभी सरकार व जिला प्रशासन की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!