spot_img
spot_img

गृहमंत्री अमित शाह के Deoghar दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज, DC ने की बैठक

Deoghar: चार फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का देवघर आगमन प्रस्तावित है। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई है। मंगलवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संभावित देवघर आगमन कार्यक्रम को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के संभावित देवघर आगमन को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों के अलावा चल रहे कार्यों के बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही प्रस्तावित 4 व 5 फरवरी के कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट, रूटलाईन, कार्यक्रम स्थल, बाबा मंदिर क्षेत्र अन्तर्गत की जाने वाली तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था के अलावा आवश्यक विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित वरीय अधिकारियों को ससमय सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निदेश दिया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में इफको की नैनो यूरिया लिक्विड खाद की फैक्ट्री का संभावित शिलान्यास कार्यक्रम केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाना है। ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के अधिकारी व संबंधित कार्यपालक अभियंता आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायेंगे। 

इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, डीआरडीए निर्देशक परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार, डीएसपी सुमित कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एसएमपीओ अभिमन्यु कुमार पांडेय व संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!