spot_img
spot_img

Dhanbad: दो बच्चे की मां नाबालिग लड़की को लेकर हुई फरार, मामला समलैंगिक शादी का

एक ही मुहल्ले में रहने वाली एक महिला और एक नाबालिग लड़की समलैंगिक विवाह करना चाहती है।

Dhanbad: एक ही मुहल्ले में रहने वाली एक महिला और एक नाबालिग लड़की समलैंगिक विवाह करना चाहती है। बताया जाता है कि शादी करने के लिए दोनों ही बीते 15 दिसंबर से अपने अपने घरों से फरार हो गईं हैं। घर से भागी दोनों लड़कियों में से एक पहले से ही शादीशुदा है और उसकी दो बच्चे भी है, जबकि दूसरी लड़की नाबालिग है। नाबालिग लड़की की मां ने सोमवार को इस बाबत धनबाद की ग्रामीण एसपी से मिल शिकायत की है। इसके बाद से पुलिस ने इन दोनों लड़कियों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

ये मामला धनबाद के भूली थाना अंतर्गत ”सी” ब्लॉक का है। यहां रहने वाली एक नाबालिग लड़की एक शादीशुदा दो बच्चों की मां के साथ बीते 15 दिसंबर को अचानक गायब हो गईं। नाबालिग के गायब होने के बाद परिजन परेशान थे। दोनों की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन उनका कोई पता नही चला। इसके बाद नाबालिग लड़की की मां भूली थाने में पहुंच लड़की की बरामदगी के लिए गुहार लगाई, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होता देख सोमवार को नाबालिग लड़की की मां अपनी हाथों में अपनी बेटी और उस शादीशुदा महिला की तस्वीर लेकर ग्रामीण एसपी से मिली। नाबालिग लड़की की मां ने बताया कि वो दोनों आपस में शादी करना चाहती हैं। उसकी नाबालिग बेटी भी उस महिला से शादी करना चाहती है। वो एक बार पहले भी भाग चुके है, लेकिन उस बार पुलिस के दबाव के कारण वो दोनों लौट आई थी, लेकिन इस बार वो नहीं लौटी।

इस संबंध में डीएसपी धनबाद मुख्यालय 1 अमर कुमार पांडे ने कहा कि भूली सी ब्लॉक की रहने वाली एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसकी नाबालिग लड़की को एक शादीशुदा महिला ले भागी है। इस संबंध में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना की पीछे की वजह ह्यूमन ट्रैफिकिंग है या समलैंगिक विवाह यह फरार लड़कियों की बरामदगी के बाद उनसे पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!