Deoghar: देवघर जिले के पलोजोरी थाना क्षेत्र के फार्म नवाडीह के पास मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे में दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक जीतन सिंह, वालिया डंगाल जिला पाकुड़ और उदय सिंह, फार्म नावाडीह, पलोजोरी का रहने वाला बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि फार्म नवाडीह के पास सड़क किनारे गिट्टी लदा एक डंपर खड़ा था। वही पालोजोरी की ओर से एक बाइक में सवार दोनों युवक सारठ की तरफ जा रहे थे। बाइक की गति तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े डम्फर में पीछे से टकरा गई। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
बताया जाता है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। यदि हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच सकती थी। जानकारी मिलते ही पालोजोरी थाना प्रभारी कुमार गौरव घटनास्थल पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।