Deoghar: नगर थाना क्षेत्र के बिलासी चकाचक मंदिर के पास शनिवार दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर सोने की चेन और दो अंगुठी की छिनतई कर ली। महिला का रंजू झा है जो प्रोफेसर कॉलोनी की रहने वाली है। रंजू झा ने इसकी शिकायत आवेदन देकर नगर थाना में भी की है।
पीड़िता ने बताया कि शनिवार को वह चकाचक मंदिर में दिन के 11 बजे के आसपास पूजा कर घर लौट रह थी। मंदिर से कुछ ही दूर गयी थी की बाइक पर सवार दो अज्ञात ने उन्हें रूकने को बोला और कहा कि साहब बुला रहे हैं।
सुनते ही वह रूक गयी इतने में दोनों बदमाशो ने पीछे से चाकू सटा दिया और गले से सोने का चेन जिसकी कीमत लगभग 50 हजार और दो अंगूठी कीमत 20 हजार की छिनतई कर ली और फरार हो गया। इधर नगर पुलिस आवदेन लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है।