Deoghar/Madhupur: मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ में अपनी ही पत्नी की हत्या कर फरार आरोपित पति को मधुपुर पुलिस ने पत्थरड्डा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दो अगस्त को बजरंगी पंडित ने अपनी पत्नी रिंकी देवी को छत से नीचे फेंक दिया।
इसके बाद उसके सर को रड व पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। मृतका के भाई के बयान पर मधुपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
इसी मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बजरंगी पंडित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी का अनुमंडल अस्पताल में कोविड एवं सामान्य मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया।