

Deoghar: देवघर नगर थाना क्षेत्र के बम्पास टाउन स्थित बिजली कोठी के पास बुधवार को दिन के दो बजे के आसपास बाइक सवार उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की में रखे 20 हजार नकद, बैंक पासबुक एवं अन्य कागजात उड़ा लिए। इसे लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र के रांगा निवासी अमित प्रसाद यादव ने नगर थाना में गुरुवार को आवेदन देकर शिकायत की है।


बताया जाता है कि घटना बुधवार की हैI बुधवार को ही शिकायत लेकर पीड़ित नगर थाना पहुंचा था, लेकिन थाना के स्वागत कक्ष से उसे यह कहकर वापस भेज दिया गया कि तुम कल आना। इसी वजह से पीड़ित गुरुवार को थाना पहुंचा और शिकायत दी।

पीड़ित ने बताया कि वह टाईल्स मार्बल्स का काम करता है। बाजला चौक स्थित इंडियन बैंक शाखा से 20 हजार रुपये निकासी कर बाइक के डिक्की में पॉलीथिन से बांध कर रख दिया। बताया कि बिजली कोठी बम्पास टाउन में चल रहे काम को देखने गया था। बाइक बाहर खड़ी कर अंदर देखने चला गया। तुरन्त जब वापस लौटा तो देखा कि एक बदमाश डिक्की तोड़कर रुपये निकाल कर एक बाइक से भाग रहा है। उसने हल्ला मचाते हुए उसका कुछ दूर पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में सफल रहा।