
Deoghar: जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के सारवां रोड स्थित करनकोल पुल के पास एक बाइक से गिरकर 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम रीना देवी है। जो जमुई जिला के सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गावं की रहने वाली बताई जा रही।

मृतका अपने पति पिंटू सिंह के साथ देवघर में एक श्राद्धकर्म में भाग लेने आई थी। बुधवार को सारवां स्थित नावाडीह मायका गई थी। शाम को बाइक से पति के साथ वापस देवघर लौट रही थी। उसी दौरान करनकोल पुलिया के पास वह बाइक से अचानक गिर पड़ी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन फानन में उसे इलाज के लिए कुंडा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद कुंडा पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और शव को उठाकर सदर अस्पताल ले गई और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।