spot_img
spot_img

झाड़-फूंक के नाम पर मौलाना ने नाबालिग को इस कदर प्रताड़ित किया की लड़की हो गयी मानसिक बीमार।

चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड (Lavalong Block of Chatra District) में झाड़-फूंक के नाम पर एक मौलाना ने नाबालिग को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है।

Ranchi: चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड (Lavalong Block of Chatra District) में झाड़-फूंक के नाम पर एक मौलाना ने नाबालिग को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। लड़की की उम्र 14 साल बतायी जा रही है। इससे नाबालिग की स्थिति गंभीर हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि होली खेलने के कारण 14 साल की बच्ची की तबीयत खराब हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर मौलाना मो. वाहिद ने झाड़ फूंक के माध्यम से तबीयत ठीक करने का दावा किया। पहले तो मौलाना ने बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट की। फिर जलती हुई अगरबत्ती से उसके चेहरे होंठ और दोनों हाथों में कई जगहों को जलाया। शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के कारण वह मानसिक संतुलन खो बैठी है। गंभीर अवस्था में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है।

चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लावालौंग थाना से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपित पर नाबालिग को इलाज के नाम पर झाड़-फूंक कर अगरबती से जलाकार गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!