spot_img
spot_img

Jharkhand में ढाई साल की बच्ची ने जीती Cancer से जंग, स्थानीय लोगों और उपायुक्त की पहल पर इकट्ठा हुई थी इलाज के लिए राशि

लातेहार ( Latehar) की रहनेवाली ढाई वर्ष की आरूही( Aruhi) ने कैंसर (Cancer) से जंग जीत ली है। वाराणसी स्थित बीएचयू मेडिकल कॉलेज(BHU Medical College) में सफल इलाज के बाद वह घर लौट आई है।

Ranchi: लातेहार ( Latehar) की रहनेवाली ढाई वर्ष की आरूही( Aruhi) ने कैंसर (Cancer) से जंग जीत ली है। वाराणसी स्थित बीएचयू मेडिकल कॉलेज(BHU Medical College) में सफल इलाज के बाद वह घर लौट आई है। उसकी जिंदगी महफूज रखने के लिए लातेहार और आस-पास के लोगों ने क्राउड फंडिंग( Crowd Funding) के जरिए राशि जुटाई थी। स्थानीय लोगों के अभियान का असर रहा कि उनकी आवाज सरकार तक भी पहुंची और लातेहार के उपायुक्त की पहल पर मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से चार लाख रुपये की राशि मंजूर हुई।

लातेहार जिला अंतर्गत बरवाडीह प्रखंड के गढ़वाटांड़ निवासी मनोज कुमार छोटा-मोटा काम करके किसी तरह घर की गाड़ी खींच रहे थे। पिछले साल अगस्त में उनके पांवों के नीचे की जमीन तब खिसक गई, जब उन्हें पता चला कि उनकी दो साल की बेटी आरूही को ब्लड कैंसर है। उसे वाराणसी में बीएचयू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया तो उसके इलाज के लिए जब लाखों का खर्च बताया गया तो उनके लिए मुश्किल यह थी कि जब घर का खर्च ही किसी तरह चल रहा है तो बच्ची की जिंदगी बचाने के लिए पैसे कहां से जुटायें।

ऐसे वक्त में सामाजिक कार्यों से जुड़ी संतोषी शेखर ने गत 13 अगस्त 2021 को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद पलामू के एफएमसीजी ग्रुप और अलग-अलग संस्थाओं ने क्राउड फंडिंग अभियान चलाकर पैसे जुटाये। बाद में लातेहार के उपायुक्त अबू इमरान ने भी मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से 4 लाख की राशि मंजूर कराई। उन्होंने मनोज कुमार को भरोसा दिलाया कि उनकी बच्ची की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास होगा। उन्होंने इलाज के दौरान भी वीडियो कॉल कर आरूही का हाल जाना था। आखिरकार लगभग लगभग 6 माह के इलाज के बाद आरूही पूरी तरह स्वस्थ हो गई है। दवाइयां अब भी चल रही हैं। उसे प्रत्येक तीन माह पर जांच के लिए बीएचयू जाना होगा। आरूही के पिता मनोज कुमार लोगों से मिली मदद के लिए आभार जताते हैं। उनका कहना है कि आरूही अब सिर्फ उनकी नहीं, पूरे समाज की बेटी बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!