spot_img

Jharkhand में कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को नियमित नियुक्ति में मिलेगा 25% आरक्षण : शिक्षा मंत्री

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन मंगलवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि कस्तूरबा विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को शिक्षकों की पूर्णकालिक नियमित नियुक्ति में 25 प्रतिशत आरक्षण देगी।

Ranchi: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन मंगलवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि कस्तूरबा विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को शिक्षकों की पूर्णकालिक नियमित नियुक्ति में 25 प्रतिशत आरक्षण देगी।

उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय बहुत अच्छा काम कर रहा है। नियमित नियुक्ति में रोस्टर का पालन करना होगा। सरकार इसकी समीक्षा करेगी और नियमानुसार काम करेगी। अभी कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की परेशानी को देखते हुए उनके मानदेय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। शिक्षा मंत्री विधायक प्रदीप यादव के प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

प्रदीप यादव ने अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से सरकार से जानना चाहा था कि राज्य में एससी, एसटी, ओबीसी एवम अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए 1,35,500 छात्राएं 203 कस्तूरबा आवासीय विद्यालय एवम 57 झारखंड आवासीय विद्यालय में लगातार 16 वर्षों आए बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उनका परिणाम भी अन्य विद्यालयों से अच्छा है। लेकिन इन विद्यालयों में काम कर रहे शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी आज भी अस्थायी रूप से ही सरकारी विद्यालयों आए काफी कम मानदेय पर काम कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से हरियाणा एवं अन्य राज्यों के तर्ज पर इन शिक्षकों को स्थायी करने की मांग की।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!